भाजपा का पोल खोल कार्यक्रम के तहत जदयू ने दिया धरना
लाइव खगड़िया : जदयू के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर गुरूवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा ‘आरक्षण विरोधी भाजपा का पोल-खोल’ कार्यक्रम के तहत समाहरणालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के ज़िलाध्यक्ष बबलू मंडल एवं मंच संचालन ज़िला उपाध्यक्ष पंकज पटेल ने किया.
मौके पर संबोधित करते हुए बबलू मंडल ने कहा कि भाजपा जिस अति पिछड़े का नाम लेकर विधवा विलाप कर रही है, उस भाजपा और उसको चलाने वाली आरएसएस को अतिपिछड़ों के नाम से ही नफ़रत है और यह समय-समय पर ज़ाहिर होता रहा है. साथ ही उन्होंने का कि खुद को अतिपिछड़ों का हितैषी बताने वाले समाज में भ्रम फैलाने का काम कर रही है. वही पार्टी के ज़िला संगठन प्रभारी भूमिपाल राय ने कहा कि भाजपा 1978 में कर्पूरी ठाकुर की सरकार द्वारा दिये गए अतिपिछड़ो के आरक्षण में भी षड्यंत्र रच रही है. जबकि सीएम नीतीश कुमार पिछड़ों व अतिपिछड़ों को सशक्त बनाने के लिए दृढ़संकल्पित हैं. ऐसे में उनके ख़िलाफ़ भी साज़िश रची जा रही है.
वहीं पूर्व विधायक सह ज़िला संगठन प्रभारी मंजु कुमारी ने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों की सरकार है और यह पार्टी समाज के ग़रीबों, पिछड़ों, अति पिछड़ों और वांचितो को देखना ही नहीं चाहती है और उनकी नीति हमेशा शोषण करने का रहा है. जबकि बेलदौर के जदयू विधायक पन्नालाल पटेल ने भी भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में उनको असली औक़ात बता दिया जायेगा.
इस अवसर पर जदयू के पूर्व ज़िलाध्यक्ष सह पूर्व विधान परिषद सदस्य सोनेलाल मेहता, प्रदेश महासचिव अंगद कुशवाहा, साधना देवी, प्रदेश सचिव नीलम वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन कश्यप, किसान प्रकोष्ठ उमर फरूख साहब, प्रदेश सचिव, अमित कुमार पप्पू, अजय मंडल, कमल पटेल, जिलाउपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, विनय कुमार पटेल, अरुण केशरी, अशोक कुमार सिंह, अमित कुमार मंटू, राजकुमार फोगला, परूषोत्तम अग्रवाल, मदन मोहन मेहता, सुनील कुमार मुखिया, प्रमोद कुमार सिंह, निर्मला कुमारी, चंदन कुमारी, राजेश कुमार सिंह, ज़िला प्रवक्ता संजय सिंह कुशवाहा, अरविंद मोहन व मनीष कुमार, ज़िला महासचिव उमेश सिंह पटेल, पंकज कुशवाहा, सुबोध यादव, रामशंकर सिंह कुशवाहा, मो नासिर इक़बाल, अनुज कुमार शर्मा, युवा जदयू के ज़िलाध्यक्ष नीतीश पटेल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष मो साहबउद्दिन अलौली प्रखंड अध्यक्ष लोहा सिंह, मानसी के राजनीति प्रसाद सिंह तथा ख़गड़िया के रामप्रकाश सिंह, बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा, मदन सदा, मोहन सिंह, दिलीप पोद्दार, शनिचर सदा, जियाउल हक, कमल कुमार, रामबिलाश कुमार, करन कुमार, संजयकुमार, रविश अन्ना, सुबोध गुप्ता, विनय कुमार सिंह, प्रीतम कुमार, विमला देवी, रामसखी देवी, वीना पासवान, बॉबी गांधी, पार्वती देवी, गीता देवी, संजीव कुमार भगत, जय प्रकाश मौर्य, संदीप केडिया, राजेश कुमार मेहता, गुड्डू रंगीला, सतेंद्र सत्यार्थी, बुध्दन सदा, पुलकित गोशामी, अमरेंद्र सिंह, बिपिन कुमार सिंह, धनिक लाल दास, राजीव कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे.