Breaking News

शांतिपूर्ण पूजा संपन्न होने पर महागठबंधन के नेताओं ने प्रशासन को दी बधाई

लाइव खगड़िया : महागठबंधन के विभिन्न घटक दलों के प्रमुख पदाधिकारियों की एक बैठक शुक्रवार को कचहरी रोड स्थित जदयू के जिला कार्यालय में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल एवं संचालन राजद के जिलाध्यक्ष कुमार रंजन उर्फ पप्पू ने किया.

मौके पर संबोधित करते हुए जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने जिले में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासनिक स्तर से की गई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने जगह-जगह मजिस्ट्रेट सहित पुलिस बल की तैनाती की थी. जिससे आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. साथ ही प्रतिमा विसर्जन को लेकर आपदा पूर्व सुरक्षात्मक प्रबंधन की तैयारी के तहत नदी में बैरेकेटिंग व एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती एवं रोशनी की प्रशासनिक व्यवस्था प्रशंसनीय रहा. वहीं दुर्गा पूजा, मेला एवं प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्ण कराये जाने पर उन्होंने जिला प्रशासन को बधाई दिया.

बैठक में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान, सीपीआई (एम) के जिला सचिव व मंडल सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, केदार नारायण आजाद, माले नेता प्राणेश कुमार, हम के जिला अध्यक्ष सरोज सदा, जदयू के जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, पंकज कुमार पटेल, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहाबउद्दीन, जदयू नेता संदीप केडिया, जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल, रामाशंकर सिंह कुशवाहा, रामविलाश महतो, ललित कुमार चौधरी, अंगद कुमार सिंह, कमल किशोर पटेल, राजीव कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Check Also

सनसनीखेज खुलासा : खगड़िया के एक मृतक ने पूर्णिया के लाइसेंसी गन हाउस से उठाया 80 राउंड कारतूस

सनसनीखेज खुलासा : खगड़िया के एक मृतक ने पूर्णिया के लाइसेंसी गन हाउस से उठाया 80 राउंड कारतूस

error: Content is protected !!