नगर पंचायत चुनाव को लेकर तेज हुआ प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : परबत्ता नगर पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवारों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. नगर पंचायत परबत्ता में मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद एवं 21 वार्ड पार्षद का चुनाव होना है. यहां के 21 वार्डो में कुल 25489 मतदाता 37 मतदान केंद्र पर 10 अक्टूबर वोट डालेंगे. इस क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या 12032 हैं. साथ ही 13456 पुरुष मतदाता एवं तीसरे लिंग की मात्र एक मतदाता शामिल हैं.
चुनावी दंगल में कई महिला उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहीं हैं. नगर पंचायत परबत्ता वार्ड नंबर 2 से निक्की कुमारी अपने वार्ड के मतदाताओं के घर दस्तक देना शुरू कर दी है. इस वार्ड से पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और सभी ने अपने-अपने स्तर से जनसंपर्क अभियान तेज कर दी है. यहां मुकाबला रोचक दिख रहा है.
प्रचार अभियान के दौरान प्रत्याशी निक्की कुमारी मतदाताओं के बीच मॉडल वार्ड बनाने का वादा कर रहीं हैं. वे महिलाओं की टोली के साथ प्रचार में जुटी हुई हैं. वहीं उन्होंने बताया कि जीत के बाद वार्ड नंबर 2 को मॉडल वार्ड बनाकर जनता की हर समस्या का निदान करने का उनका प्रयास रहेगा. बता दें कि इस वार्ड में कुल मतदाताओं की संख्या 1217 है. जिसके लिए दो मतदान केंद्र मध्य विद्यालय दक्षिण पूर्व एवं मध्य विद्यालय दक्षिण पश्चिम बनाया गया है.