
फैशन शो में खगड़िया की बेटी का जलवा, शिबू के सिर ‘द फेस ऑफ पाटलिपुत्र’ का ताज
लाइव खगड़िया : जिले की बेटी शिबू अनुराग ने एक बड़े फैशन शो में अपना जलवा बिखेरा है और वे ‘द फेस ऑफ पाटलिपुत्र’ की विजेता रहीं हैं. 21 सितंबर को पटना के बापू सभागार में आयोजित फैशन प्रतियोगिता में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद सहित फिल्म और फैशन के दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुए. बताया जाता है कि सोनू सूद इस कार्यक्रम में शामिल होने ही पटना पहुंचे थे. गौरतलब है कि इससे पहले भी पटना में दो बार फेस ऑफ पाटलिपुत्र फैशन शो का आयोजन किया जा चुका है.
फैशन की दुनिया के एक बड़े मंच पर तमाम प्रतिभागियों के पीछे छोड़ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली शिबू अनुराग जिले के मानसी निवासी कांग्रेस नेता अनुराग चंदन की बड़ी बेटी हैं. बताया जाता है कि इस फैशन प्रतियोगिता में करीब 500 प्रतिभागियों को प्रवेश मिला था और विभिन्न चरणों के बाद अंतिम राउंड के लिए 25 महिला व 25 पुरूष सहित कुल प्रतिभागियों का चयन किया गया था और अंतिम दौर के बाद द फेस ऑफ पाटलिपुत्र-3 का अवार्ड शिबू अनुराग के नाम रहा और वे इस फैशन शो की विजेता रहीं. बहुमुखी प्रतिभा के धनी शिबू अनुराग पढ़ाई में भी अव्वल रहीं हैं. मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने पटना के इशान इंटर गर्ल्स हाई स्कूल से इंटर तक की पढ़ाई की और हर वर्ष अपनी कक्षा में शीर्ष पर रहे. इस वर्ष इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने पर उन्हें प्रतिभा सम्मान से भी सम्मानित किया गया था.
मिली जानकारी के अनुसार फैशन शो के लिए ऑडिशन पटना में 11 सितंबर से व सीडीए भवन के पास सर्वोदय होटल में किया गया. बताया जाता है कि फैशन शो में हिस्सा लेने के इच्छुक अभ्यर्थी को अपना एक 30 सेकेंड का परिचय वीडियो और वॉक वीडियो आयोजक समिति के द्वारा जारी मोबाइल नंबर पर भेजना था. जिसके उपरांत ऑडिशन हुआ. फिर कई कठिन राउंड से गुजरते हुए प्रतिभागी निर्णायक राउंड तक पहुंचे और अंततः ‘द फेस ऑफ पाटलिपुत्र’ का ताज खगड़िया की बेटी शिबू अनुराग के नाम रहा.