Breaking News
FB IMG 1663437289339

प्रत्याशी के पक्ष में खुलकर सामने आ जाने से शिक्षक नेता पर तनी विभाग की भौंहें, स्पष्टीकरण की मांग

लाइव खगड़िया : नगर निकाय चुनाव में नगर सभापति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश कर चुकी अर्चना कुमारी के समर्थन में शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह के खुलकर सामने आ जाने पर विभाग की भौंहें तन गई है और उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है. मिली जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर ने मध्य विद्यालय रानी सकरपुरा में नियोजित शिक्षक मनीष कुमार सिंह से नगर परिषद चुनाव में एक प्रत्याशी विशेष के समर्थन में वोट मांगने के वायरल वीडियो के आलोक में स्पष्टीकरण की मांग की है.

बताया जाता है कि सरकारी सेवकों पर आदर्श आचार संहिता लागू होती है और वे सरकारी कर्मी होने के नाते चुनाव प्रचार में ‍ किसी प्रत्याशी विशेष के पक्ष में रैली या सभा नहीं कर सकते हैं और ना ही वोट मांग सकते हैं. चुनाव प्रचार में शामिल होकर वोट मांगना सरकारी सेवक आचार संहिता का उल्लंघन है. जिसको लेकर शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए निर्धारित समय में उनका जवाब मांगा गया है. हलांकि वे निलंबित चल रहे हैं

Check Also

IMG 20260107 WA0044 Scaled

वार्ड नं. 37 को मिली ₹20.77 लाख की सड़क की सौगात, सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

वार्ड नं. 37 को मिली ₹20.77 लाख की सड़क की सौगात, सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

error: Content is protected !!