Breaking News

वायु सेना के जवान का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर गांव के वार्ड नंबर दस निवासी सऊदी मुनि के पुत्र संजय मुनि का पार्थिव शरीर मंगलवार के घर पहुंचते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया.

उल्लेखनीय है कि संजय मुनि 1996 से माउंट आबू एयर फोर्स स्टेशन राजस्थान में कार्यरत थे और लगभग डेढ़ माह पूर्व माउंट आबू एयर फोर्स स्टेशन में ड्यूटी के दौरान अचानक गिर गए थे. जिसके उपरांत गंभीर हालत देखते हुए उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने आवश्यक चिकित्सीय परीक्षण के बाद पैरालाइसिस अटैक की बातें सामने आई और उन्हें गत 40 दिनों से आईसीयू में रखा गया था. लेकिन 11 सितम्बर को उनकी मौत हो गई.

विभागीय स्तर से एयर फोर्स के जवान का शव मंगलवार को उनके पैतृक गांव पहुंचाया गया. जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं दर्जनों लोगों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. जवान अपने पीछे पत्नी रेखा देवी, 12 वर्षीय पुत्री शबनम कुमारी, 8 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार एवं 4 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी को छोड़ गए हैं. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं ग्रामीण परिजनों को सांत्वना दे रहे थे. लेकिन उनके आंखों का आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था.

Check Also

बेलदौर में एनडीए का कार्यकर्त्ता सम्मेलन संपन्न, भरी जीत की हुंकार

बेलदौर में एनडीए का कार्यकर्त्ता सम्मेलन संपन्न, भरी जीत की हुंकार

error: Content is protected !!