Breaking News

शुल्क वृद्धि के विरोध में छात्र राजद ने किया मुंगेर विश्वविद्यालय में प्रदर्शन

लाइव खगड़िया : छात्र राजद मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा शुल्क वृद्धि के खिलाफ लगातार आंदोलनरत है. चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में छात्र नेताओं ने विभिन्न महाविद्यालयों में तालाबंदी कर विरोध व्यक्त किया था. इधर सोमवार को छात्रों का जत्था मुंगेर विश्वविद्यालय पहुंचा और वहीं तालाबंदी कर शुल्क वृद्धि का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया.

मौके पर छात्र राजद नेता रौशन कुमार और श्रवन कुमार ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र-छात्राओं की मांगों को अविलंब पूरा करे. साथ ही उन्होंने कहा कि अप्रत्याशित रूप से किये गये फीस वृद्धि यदि वापस नहीं लिया जाता है तो छात्रों का आंदोलन तेज होगा और जरूरत पड़ने पर भूख हड़ताल भी किया जाएगा. बताया जाता है कि छात्रों की मांगों में स्नातक प्रथम वर्ष में फीस वृद्धि को वापस लेने, विलंब से चल रहे सत्र को समय पर करने एवं समय पर परीक्षाएं शुरू करने, महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने सहित महाविद्यालय की मूलभूत समस्याओं को दूर करने जैसी मांगें शामिल है.

इस अवसर पर कई छात्र नेता रौशन कुमार, प्रिंस कुमार, मनीष कुमार, श्रवन कुमार, रजनीश कुमार। अनुराग कुमार, संतोष कुमार, आशीष कुमार, धनंजय कुमार, अरविंद कुमार, नेहा कुमारी, किरण तिवारी, गौतम कुमार, सुजीत कुमार, नंदनी कुमारी, निधि कुमारी, सुमित कुमार, सोनू कुमार, मोनू कुमार, अंकित कुमार, अंकित यादव, सोनू कुमार, निशांत यादव, मनीष यादव आदि उपस्थित थे.

Check Also

विधायक ने बिहटा एयरपोर्ट का नाम स्वामी सहजानंद सरस्वती पर रखने की उठाईं आवाज

विधायक ने बिहटा एयरपोर्ट का नाम स्वामी सहजानंद सरस्वती पर रखने की उठाईं आवाज

error: Content is protected !!