गुजरात के फैक्ट्री में आग लगने से खगड़िया के युवक की दर्दनाक मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : गुजरात के सूरत केमिकल फैक्ट्री में शनिवार की रात आग लगने से खगड़िया जिले के परबत्ता प्रंंखड अंतर्गत नयागांव शिरोमणि टोला प्रमोद चौधरी के पुत्र राकेश चौधरी की दर्दनाक मौत की खबर है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.
बताया जाता है कि राकेश कुमार चौधरी फैक्ट्री में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत थे और जब केमिकल फैक्ट्री में आग लगी तो राकेश कुमार चौधरी मजदूर को बचाने के क्रम में अपनी जान गंवा बैठें. वे अपने पीछे एक पुत्र रोनक एवं दो पुत्री श्रृष्टि एवं परी को छोड़ गये हैं. इधर मृतक की मां एवं पत्नी गुड़िया कुमारी का रो-रोकर हाल बुरा हाल है.
बताया जाता है कि विगत वर्ष सड़क दुघर्टना में उनके एक भाई की मौत हो गई थी. इधर ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद की गुहार लगाई है, ताकि मृतक के परिजनों का भरण-पोषण हो सके.