लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के सौढ़ दक्षिणी पंचायत के भरतखंड गांव में स्वयं सहायता समूह को आवंटित जन वितरण प्रणाली विक्रेता की मनमानी से तंग आकर जीविका समूह के सदस्यों ने दुकान एवं गोदाम पर तालाबंदी करते हुए डीएम आलोक रंजन घोष एवं एसडीओ अमन कुमार सुमन को आवेदन देकर मामले की जांच करने एवं आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है.
मिली जानकारी के अनुसार भारत माता नाम के स्वयं सहायता समूह को उसके बेहतर प्रदर्शन के आधार पर जिला प्रशासन की ओर से जन वितरण प्रणाली का अनुज्ञप्ति जारी किया गया था. जिसके बाद सदस्यों ने सर्वसम्मति से महिला सदस्य मंती देवी के पति पंकज शाह को अध्यक्ष चुन कर संचालन का जिम्मा सौंपा. सदस्यों की मानें तो कुछ वर्षों तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा. लेकिन बीते कुछ समय से मंती देवी एवं उनके पति पंकज शाह का रवैया सदस्यों के प्रति गैर जिम्मेदाराना होने लगा. जिसके बाद सभी सदस्य आक्रोशित हो गए.
मामले पर कोषाध्यक्ष विमला देवी, सचिव रेखा देवी, उषा देवी, त्रिफुला देवी, झालो देवी, कुमकुम देवी, सुनैना देवी, रेखा देवी ने बताया कि डीलर मनमानी पर उतारू हैं और लगातार शिकायत के बाद भी सुधार नहीं होने के बाद दुकान एवं गोदाम में ताला लगाया गया है. साथ ही बताया गया कि जब तक अधिकारी जांच कर आवश्यक कार्यवाही नहीं करेंगे, तब तक दुकान का ताला नहीं खोला जाएगा.
वहीं पंचायत के मुखिया विनीता देवी ने बताया कि स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा शिकायत पर उक्त डीलर को कई बार हिदायत दिया गया. लेकिन दुकानदार पर इसका असर नहीं हुआ. ऐसे में संबंधित पदाधिकारी को मामले में आवश्यक कार्यवाही करने की जरूरत है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

