रामाशीष पासवान लोजपा (रा) के जिला संगठन सचिव मनोनीत
लाइव खगड़िया : लोजपा (रा) के बलुआही स्थित कार्यालय में सोमवार को आयोजित बैठक में रामाशीष पासवान को जिला संगठन सचिव मनोनीत किया गया. वहीं संबोधित करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि राम आशीष पासवान छात्र जीवन से ही लोक जनशक्ति पार्टी के साथ जुड़े रहे हैं और पार्टी ने संगठन के प्रति उनके कार्यों को देखते हुए संगठन सचिव पद पर मनोनीत किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी के ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ विजन को संगठन के हर नेता और कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे.
मौके पर लोजपा (रा) के प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह ने कहा कि पार्टी जिले में मजबूती से काम कर रही है और आने वाले दिनों में खगरिया में लोजपा (रा) लोकसभा एवं जिले के चारों विधानसभा चुनाव में परचम लहराएगी.