लाइव खगड़िया : विधान पार्षद राजीव कुमार ने जदयू के जिला उपाध्यक्ष शिव नारायण सिंह को अलौली प्रखंड का प्रतिनिधि बनाया है. बताया जाता है कि अलौली में विकास कार्यों को गति देने एवं जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु अपनी अनुपस्थिति में कार्य सम्पादन हेतु एमएलसी ने यह निर्णय लिया है. एमएलसी ने शिव नारायण सिंह को अलौली प्रखंड के सभी बैठकों में एमएलसी प्रतिनिधि के रूप में भाग लेने को लेकर प्राधिकृत किया है.
शिव नारायण सिंह को अलौली प्रखंड का एमएलसी प्रतिनिधि बनाए जाने पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बुके देकर बधाई दी है. इस अवसर पर शिव नारायण सिंह ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों एवं आम लोगों की समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही उन्होंने कहा है कि मिली जिम्मेवारी पर वे खरा उतरने की कोशिश करेंगे. इधर उन्हें जिला एमलसी प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, इंदुभूषण कुमार, रविंद्र कुमार, शिवधारी ठाकुर (पूर्व मुखिया), चंद्रमणि सिंह (इचरुआ), प्रोजीत कुमार, कैलाश चौधरी, मिलन कुमार (रौन) ने बधाई दी है.