Breaking News

खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के फिर से अध्यक्ष बने विधायक डॉ संजीव कुमार

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिला क्रिकेट संघ का आम चुनाव (सत्र 2022-25) रविवार को शहर के पाल रेस्ट हाउस में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. खगड़िया क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के पद पर तीसरी बार परबत्ता के विधायक डॉक्टर संजीव कुमार निर्विरोध चुने गए हैं. जबकि उपाध्यक्ष पद पर प्रेम कुमार, सचिव पद पर रवीश चंद्र उर्फ बंटा, संयुक्त सचिव पद पर इंद्रजीत कुमार और कोषाध्यक्ष करमवीर कुमार निर्वाचित हुए हैं.

चुनाव के उपरांत नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर संजीव कुमार की अध्यक्षता में एजीएम बैठक का भी आयोजन किया गया. वहीं सर्वसम्मति से केशव कुमार को क्लब प्रतिनिधि और देवराज कुमार को खिलाड़ी प्रतिनिधि मनोनित किया गया.

मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि जल्द ही परबत्ता के नयागांव में स्टेडियम निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा. साथ ही बताया गया कि नयागांव के श्रीकृष्ण इंटर उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम निर्माण किया जाएगा. जो कि विद्यालय के सात एकड़ जमीन पर 20 करोड़ की लागत से बनेगा.

Check Also

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

error: Content is protected !!