Breaking News
IMG 20220814 WA0252

मारवाड़ी युवा मंच ने निकाली तिरंगा यात्रा

लाइव खगड़िया : आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत रविवार को मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा 450 फ़ीट की तिरंगा के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गयी. अखंड भारत दिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में नगर के बच्चे, बूढ़े, नौजवान और महिलाओ ने उत्साह के साथ भाग लिया. साथ ही शहर के गणमान्य लोगों ने भी तिरंगा यात्रा में शिरकत किया.

तिरंगा यात्रा में सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चे, माड़वाड़ी युवा मंच मिड टाउन शाखा के सदस्यो ने अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज की. वहीं कार्यक्रम के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले माड़वाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष सह भाजपा नेता संजय खंडेलिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश भर मे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा फहराने का निश्चय लिया गया है. जिसके तहत आज नगरवासियों के सहयोग से मारवाड़ी युवा मंच ने ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है.

मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सुजीत बजाज, सचिव महीप जैन, कोषाध्यक्ष भोलू दहलान, कार्यक्रम प्रभारी शुभम केडिया, मंच के वरिष्ठ सदस्य प्रमोद केडिया, पुरुषोत्तम अग्रवाल, कैलाश खेरिया, प्रशांत खंडेलिया, राजेश अग्रवाल, नितिन तुलस्यान, तुषार दहलान, पप्पु पालरीवाल, समाजसेवी डॉक्टर विवेकानंद, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, भाजपा नेता बाबूलाल शौर्य, कुलदीप आनंद, राज कमल दिवाकर, धीरज सरकार, सौरभ राज, राहुल राजकुमार, जदयू नेता राज कुमार फोगला, भाजपा के रविश चंद्र आदि उपस्थित थे.

Check Also

IMG 20260107 WA0044 Scaled

वार्ड नं. 37 को मिली ₹20.77 लाख की सड़क की सौगात, सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

वार्ड नं. 37 को मिली ₹20.77 लाख की सड़क की सौगात, सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

error: Content is protected !!