Breaking News
IMG 20220806 WA0149

मणिचंद, रतन व कविरंजन जन अधिकार युवा परिषद के प्रखंड अध्यक्ष मनोनित

लाइव खगड़िया : शहर के कचहरी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के सभागार में शनिवार को जन अधिकार युवा परिषद की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने किया. मौके पर जन अधिकार युवा परिषद के विभिन्न प्रखंड के अध्यक्ष का मनोनयन किया गया. इस क्रम मे मणिचंद कुमार को सदर प्रखंड अध्यक्ष, रतन कुमार सिंह को मानसी का और कविरंजन कुमार यादव को गोगरी का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया. वहीं तीनों नवमनोनित प्रखंड अध्यक्षों का स्वागत फूल-मालाओं से किया गया.

मौके पर जअयुप के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि नवमनोनीत तीनों प्रखंड अध्यक्ष संघर्ष के साथी रहे हैं और वे लंबे समय से संगठन की मजबूती में योगदान देते रहे हैं. वहीं उन्होंने बताया कि जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर के निर्देश पर तीनों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में जन अधिकार पार्टी (लो.) ही एक ऐसी पार्टी है जो जाति-धर्म से ऊपर उठकर आमलोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हर संभव प्रयास करती है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पीड़ित परिवार की आंसू पोछने आगे आते रहे हैं. मौके पर युवा शक्ति के जिला महासचिव मो.आलम राही, जाप के जिला महासचिव संजय सिंह आदि उपस्थित थे.

Check Also

IMG 20251024 224015

परबत्ता : आ देखें ज़रा किसमें कितना है दम ! जम के रखना कदम…

परबत्ता : आ देखें ज़रा किसमें कितना है दम ! जम के रखना कदम...

error: Content is protected !!