अपराधियों की शीघ्र नहीं हुई गिरफ्तारी तो होगा आंदोलन : शिवराज
लाइव खगड़िया : जिले के कानून व्यवस्था को लेकर लोजपा (रा) के नेताओं ने सवाल उठाया है. मंगलवार को पार्टी के जिला कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर लोजपा (रा) के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि जिले में 24 घंटे में तीन लोगों को गोली मार दी गई. जो अपराधियों के मनोबल को दर्शाता है.
वहीं लोजपा (रा) के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और यदि जिला प्रशासन शीघ्र ही अलर्ट मोड में नहीं आती है तो बाध्य हो कर लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के कार्यकर्ता जिला से लेकर प्रखंड व पंचायत स्तर तक सड़क पर उतरकर प्रखर रूप से आवाज उठाने का काम करेगी.
मौके पर लोजपा (रा) के नेताओं ने कहा कि पुलिस अपना कर्तव्य भूल गई है. यदि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होती है तो लोजपा (रा) चरणबद्ध तरीके से आंदोलन का शंखनाद करेगी.