Breaking News

करंट लगने से रेलकर्मी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : पसराहा रेलवे स्टेशन के एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गयी है. घटना शनिवार मध्य रात्रि अगुआनी गंगा घाट की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार सोनडीहा निवासी सतीश रजक के पुत्र टिंकू रजक पसराहा रेलवे केबिन ढाला पर दिन की ड्यूटी समाप्त कर अपने साथियों के साथ अगुआनी गंगा घाट में स्नान कर मड़वा मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान तारा स्थान के एक पीपल वृक्ष के समीप वो रुककर पूजा करने लगा. इसी क्रम में वे बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब तक लोग कुछ समझ पाते उसकी मौत हो गई. हालांकि बाद में टिंकू रजक को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

प्रशिक्षु दरोगा रौशन प्रसाद ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक पसराहा स्टेशन के ट्रैफिक पोर्टर पॉइंट्स मेन पद पर कार्यरत थे. बताया जाता है कि टिंकू रजक 2015 में पसराहा स्टेशन में पॉइंटस मेन के रूप में योगदान किया था. वे गुरुकुल संस्थान खोल कर छात्र-छात्राओं को कंपटीशन की तैयारी भी कराते थे. इधर पुत्र की आकस्मिक मौत से उनके माता-पिता सहित परिजन सदमे में हैं.

Check Also

23 जून को होगा अत्याधुनिक खाद्यान्न साइलो गोदाम का लोकार्पण

23 जून को होगा अत्याधुनिक खाद्यान्न साइलो गोदाम का लोकार्पण

error: Content is protected !!