Breaking News
IMG 20220728 WA0241

वैश्य चेतना समिति की बैठक में दिया गया वोटों के विखराव को रोकने पर बल

लाइव खगड़िया : वैश्य चेतना समिति की एक बैठक शहर के दुलारी कथा भवन में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता मख्खन साह एवं मंच संचालन नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर वैश्य चेतना परिषद के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर सुंदर साहू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय डॉक्टर संजीव पोद्दार मौजूथ थे.

मौके कर अपने संबोधन में प्रांत अध्यक्ष ने कहा कि वैश्य समाज में वोटों के बिखराव को रोकने के लिए जागरूकता रथ पूरे बिहार का भ्रमण कर रही है. वहीं संजय खंडेलिया ने कहा कि आपस में लड़कर वोटों का बिखराव नहीं करना है. जबकि नितिन कुमार उर्फ चुन्नू ने कहा की वैश्य समाज बरगद का एक विशाल वृक्ष है, जिसकी शाखाएं काफी गहरी एवं मजबूत है और इसे पहचानने की जरूरत है. उन्होंने समाज में जरूरत के वक्त काम आने वाले उम्मीदवार को राजनीतिक रूप से सपोर्ट करने की आवश्यकता पर बल दिया.

बैठक में अनिल कुमार जयसवाल, नरेश बादल, डॉ अरविंद वर्मा, उमेश ठाकुर, गुड्डू ठाकुर, सुरेश पोद्दार, अक्षय सूरी, कुलदीप आनंद, रिचा योगमयी, मनोज साहू, वीरू कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

IMG 20260107 WA0044 Scaled

वार्ड नं. 37 को मिली ₹20.77 लाख की सड़क की सौगात, सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

वार्ड नं. 37 को मिली ₹20.77 लाख की सड़क की सौगात, सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

error: Content is protected !!