Breaking News
IMG 20220624 WA0118

पूर्व मंत्री ने किया अत्याधुनिक प्रसव एवं प्रतिरक्षण वार्ड का उद्घाटन

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परबत्ता में अत्याधुनिक प्रसव एवं प्रतिरक्षण वार्ड का उद्घाटन पूर्व मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया. पूर्व मंत्री ने प्रसव एवं प्रतिरक्षण वार्ड का निरीक्षण भी किया तथा स्वास्थ्य कर्मियों से जरूरी जानकारी लिया. इस दौरान पूर्व मंत्री ने स्वास्थ्य कर्मी को अस्पताल परिसर एवं वार्ड कमरे की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के साथ ईमानदारी से ड्यूटी करने की बात कही.

वहीं प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि पहले टीका कार्य सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से 10 तक किया जाता था, लेकिन अब दो बजे तक किया जाएगा. मौके पर मीडिया प्रभारी साकेत कुमार, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा, मणि भूषण राय , प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा, गोविंदपुर पंचायत के मुखिया रामबालक सिंह, तेमथा करारी पंचायत पंचायत के मुखिया राजीव कुमार, सुबोध साह, कल्लू सिंह, प्रमारी चिकित्सक डॉ राजीव रंजन, डॉ सुशील कुमार मिश्र, लिपिक कृष्णा कुमार, बीएमएनई श्रवण कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर अनुपम कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!