लाइव खगड़िया : जिले के अलौली थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक हरिपुर निस्ता गांव निवासी रामविलास महतो का पुत्र 21 वर्षीय दीपक कुमार बताया जाता है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने दोस्त शशिभूषण उर्फ गोलू कुमार के साथ घर से निकला था. इसी दौरान उन्हें गोली मार दी गई. घटना के बाद उन्हें हरिपुर के प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया. लेकिन उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. बहरहाल पुलिस मृतक के दोस्त शशिभूषण कुमार उर्फ गोलू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.