…तो यूं पहुंची सोनाक्षी की दास्तां सोनू सूद तक
लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी बाजार की दिव्यांग सोनाक्षी की दास्तां को बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद तक पहुंचाने में जी न्यूज की एंकर शिवांगी ठाकुर, एनडीटीवी के सीनियर एडिटर उमाशंकर सिंह एवं फस्ट बिहार न्यूज के अस्मीत सिन्हा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. साथ ही सोनाक्षी की मदद को लेकर मुहिम का आगाज करने वाले दिव्यांग जनकल्याण समिति के संस्थापक सचिव आरिफ आराफात को भी भूलाया नहीं जा सकता है.
दरअसल अस्मीत सिन्हा ने ही शनिवार को सोनाक्षी का वीडियो शेयर करते हुए ‘लाइव खगड़िया’ के खबर के कुछ अंश को कैप्शन बना उसे अपने ट्विटर हैडल पर साझा किया था. जिसमें उन्होंने उमाशंकर सिंह, सोनू सूद सहित कुल चार हस्तियों को टैग किया था.
अस्मीत सिन्हा के ट्विट को रिट्विट करते हुए एनडीटीवी के उमाशंकर सिंह ने उम्मीद जाहिर किया था कि सोनाक्षी को जल्द मदद पहुंचेगा.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
