जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत
लाइव खगड़िया : जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का शुक्रवार को हरिणमार जाने के दौरान बलुआही बस स्टैंड पहुंचने पर पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. वहीं जिन्दाबाद के नारे लगाये गए और फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया. मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया और फिर उनका काफिला मुंगेर जिला के हरिणमार दियारा की ओर बढ़ गया.
इस अवसर पर जदयू के प्रदेश महासचिव साधना देवी, प्रदेश सचिव नीलम वर्मा, जदयू जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा, योगेन्द्र सिंह, अमित कुमार पप्पू, चन्दन कुमारी, निर्मला कुमारी, प्रवक्ता अरविन्द मोहन, जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल, रामविलाश महतों, जदयू नेत्री वीणा पासवान, राजेश सिंह मुखिया, नवीन पटेल, बाल कृष्ण पप्पू, पंकज चौधरी, मुन्नी देवी, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, अनुज ठाकुर आदि मौजूद थे. मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मानसी के मटिहानी, महेंशखूंट एवं गोगरी में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया.