Breaking News
1650898817578

अपराधियों ने किसान को गोली मारकर किया घायल

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मानसी थाना क्षेत्र के अमनी गांव में रविवार की देर रात को अपराधियों ने एक किसान को गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अमनी गांव के वार्ड नंबर 4 निवासी 60 वर्षीय विजय सिंह अपने वासा पर सोए हुए थे. इसी दौरान हथियार से लैस आधा दर्जन अपराधी वहां पहुंचे और किसान विजय सिंह के साथ मारपीट करने लगे. ऐसे में जब विजय सिंह वहां से भागने लगे तब अपराधी ने गोली चला दिया और पेट में गोली लगने से वे बेहोश होकर गिर गये.

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग जमा हुए और घायल को आनन-फानन में परिजनों ने सदर अस्पताल लाया. जहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने उन्हें बेगुसराय रेफर कर दिया और वहां उनका इलाज चल रहा है. इधर अमनी के पूर्व मुखिया प्रमोद सिंह ने प्रशासन से अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग किया है. उधर मानसी के थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि घटना के विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

Check Also

IMG 20260122 172948

एसटीएफ और मानसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ के बाद हथियार के साथ एक गिरफ्तार

एसटीएफ और मानसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ के बाद हथियार के साथ एक गिरफ्तार

error: Content is protected !!