Breaking News

‘प्रकृति के साथ योग से निरोग जीवन’ पर परिचर्चा आयोजित

लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत के बलदेव नगर मोरकाही स्थित गोकुल सामाजिक आश्रम के बुद्धम् सभागार में मंगलवार को ‘प्रकृति के साथ योग से निरोग जीवन’ विषय पर सामाजी प्रफुल्ल चन्द घोष की अध्यक्षता में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन कांग्रेस विधायक छत्रपति यादव तथा डाक्टर स्वामी विवेकानंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं मौसम कुमार गोलू एवं राम उदय राय के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर बुद्धम् सभागार मंच के परिसर में वन औषधि फोटोग्राफी प्रदर्शनी का विधायक छत्रपति यादव तथा डाक्टर स्वामी विवेकानंद ने अवलोकन किया.

मौके पर विधायक ने कहा कि वन, जल, पर्यावरण की सुरक्षा से ही जीव-जन्तुओं की सुरक्षा संभव है. साथ ही उन्होंने वन आरोग्य औषधीय उपचार को अपनाने की सलाह देते हुए लोगों से प्रकृति द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का सदुपयोग करने की बातें कही. उन्होंने फलदार व उपयोगिक सहित औषधीय गुणों से सम्पुष्ट पौधे को अपने घर आंगन में लगाने की अपील किया. वहीं वक्ताओं ने प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा, वन, जल संरक्षण, स्वदेशी औषधि उपयोग करने, योग और सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन पर भी बल दिया. साथ ही गोकुल सामाजिक आश्रम बलदेव नगर मोरकाही को औषधिय पौधे का हब बनाने पर भी बल दिया गया.


परिचर्चा में डॉ स्वामी विवेकानंद, आरोग्य भारती (वन औषधि विशेषज्ञ एवं प्रचारक) के प्रदेश सचिव सुधीर प्रसाद, नागेन्द्र सिंह त्यागी, किरणदेव यादव, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, वैद्य एवं प्रकृति चिकित्सक चन्द्र शेखर यादव, एक्यूप्रेसर चिकित्सक सुनील कुमार, पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष मिथिलेश्वर प्रसाद यादव, गौतम गुप्ता, उप सरपंच धर्मेन्द्र कुमार, अमरीश यादव, यादव महाशक्ति के संस्थापक राकेश यादव, पतंजलि औषधि प्रचारक जितेन्द्र प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार, मुखिया मुन्ना प्रताप यादव, सुमन कुमार यादव, पंसस प्रतिनिधि संजय शर्मा, कृषि सलाहकार अंकेश कुमार, राहुल यादव आदि ने भाग लिया.

Check Also

Dengue Fever : खगड़िया में डेंगू के डंक से मचा हाहाकार

Dengue Fever : खगड़िया में डेंगू के डंक से मचा हाहाकार

error: Content is protected !!