जेएनकेटी स्कूल में स्थापित होगा अत्याधुनिक लैब
लाइव खगड़िया : शहर के जेएनकेटी इंटर विद्यालय में आईआईटी पटना के सहयोग से स्थापित होगी अत्याधुनिक लैब स्थापित किया जायेगा. भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया ने इस आशय की जानकारी देते हुए बिहार सरकार के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने बताया है कि पटना में कल हुई मंत्री परिषद की बैठक में इस निर्णय पर लगी मुहर लगी है. वहीं भाजपा नेता ने बताया कि बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सह जेएनकेटी इंटर विद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष सम्राट चौधरी के विशेष अभिरुचि के कारण यह संभव हो पाया है और अब जेएनकेटी में पढ़ने वाले विज्ञान के छात्रों को आईआईटी पटना के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन का लाभ स्थापित होने वाले अत्याधुनिक लैब से मिलेगा.
बताया जाता है कि मंत्री परिषद की बैठक में बिहार के 50 विद्यालयों में आईआईटी पटना के सहयोग से करोड़ों की लागत से अत्याधुनिक लैब के निर्माण का फैसला लिया गया है. जिसमे खगड़िया जिला के जेएनकेटी इंटर विद्यालय को भी चिन्हित किया गया है. मामले पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया ने जिले के शैक्षणिक स्तर को स्तरीय बनाने की दिशा में मंत्री सम्राट चौधरी के पहल की सराहना की है और बताया है कि शीघ्र ही जेएनकेटी विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए अन्य आवश्यक कदम भी उठाए जायेंगे.