Breaking News

रोमानिया बॉर्डर पर लंबी कतार, भीषण ठंड में अमृत आनंद ने गुजारी रात

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : यूक्रेन व रूस के युद्ध के बीच जिले के 11 छात्र विदेश में फंसे हुए हैं. जिनमें से एक जिले के परबत्ता प्रखंड के सिराजपुर गांव निवासी शंभू कुमार चौधरी के पुत्र अमृत आनंद का नाम भी शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार अमृत यूक्रेन से शनिवार की देर रात्रि रोमानिया बॉर्डर पहुंचे थे. जहां उन्हें 5 डिग्री भीषण ठंड का सामना करना पड़ा. उनके परिजनों के मुताबिक रविवार सुबह से ही वे बॉर्डर पर लगी लम्बी कतार के बीच रोमानिया में प्रवेश करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं उन्हें कडी सुरक्षा के बीच चेकिंग के बाद बॉर्डर से अंदर प्रवेश करने को मिलेगा. बताया जाता है कि रोमानिया के अंदर प्रवेश करने के बाद भारतीय एंबेसी के पदाधिकारी एवं रोमानिया के नागरिक स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं खाने-पीने से लेकर सारी सुविधाएं मुहैया करवाए जाने की सूचना मिल रही है.

अमृत आनंद अपने पिता से मोबाइल पर बराबर बातचीत कर जानकारी दे रहे हैं. वहां के समयानुसार दोपहर एक बजे तक अमृत आनंद रोमानिया बॉर्डर पर ही थे. उन्होंने अपने पापा से कहा कि यूक्रेन से निकलकर रोमानिया बॉर्डर पहुंचने के बाद दिल को कुछ तसल्ली मिली है. बताया जाता है कि यूक्रेन में फंसे होने के कारण अमित आनंद के परिजन काफी मायूस थे. उन्हें अभी भी चिंता लगी हुई है और सब उनके रोमानिया बॉर्डर के अंदर प्रवेश करने का इंतजार कर रहे हैं.

अमृत आनंद यूक्रेन के इभानो मेडिकल यूनिवर्सिटी में फोर्थ‌ ईयर के छात्र हैं. इधर अमृत आनंद के माता – पिता एवं परिजन उनकी सलामती का दुआ कर रहे हैं. बताया जाता है कि सितंबर में अमित आनंद छुट्टी लेकर गांव आया था और पढ़ाई को लेकर वो फिर यूक्रेन चला गया. अमृत आनंद ने अपने पिता को बताया कि जब वे यूक्रेन के हॉस्टल में थे तो आसमान में रात भर विमान की गर्जन की आवाज से शरीर पानी – पानी हो जाता था और वे रातभर यूं ही जगे रहते थे.

दूसरी तरफ बन्देहरा निवासी संजय कुमार के पुत्र शुभम राज भी यूक्रेन के इभानो मेडिकल यूनिवर्सिटी में सकेंड ईयर के छात्र हैं. हलांकि उनके पिता ने बताया है कि शुभम राज रविवार की सुबह रोमानिया में प्रवेश कर चुके हैं और रोमानिया के अंदर भारतीय एंबेसी के पदाधिकारी के देखरेख में है. जिससे अब उनके परिजनों की चिंता थोड़ी कम हुई है.

यूक्रेन में फंसे खगड़िया के छात्र की वर्तमान स्थिति

1. अंकित राज पुत्र श्री अरुण कुमार

रौन, अलौली, खगड़िया

खार्किव यूक्रेन में पढ़ाई

वर्तमान में बंकर में

2. अब्दुल हाशिम पुत्र श्री अब्दुल हदी

सैदपुर, मानसी, खगड़िया

वेनिस्टा यूक्रेन में पढ़ाई

वर्तमान में रोमानिया कैम्प में

3. रवि किशन पुत्र श्री संजीव कुमार

बलहा, मानसी, खगड़िया

इवानो फ्रैंकविस्क यूक्रेन में पढ़ाई

वर्तमान में रोमानिया कैम्प में

4. रोहित B/o संजय

मानसी, खगड़िया

वर्तमान में रोमानिया कैम्प में

5. प्रियदर्शी विशाल पुत्र श्री जितेंद्र नाथ मिश्रा

चित्रगुप्त नगर, खगड़िया

खार्किव यूक्रेन में पढ़ाई

वर्तमान में खार्किव बंकर में

6. प्रिंस राज पुत्र श्री विजय बहादुर

सैदपुर, मानसी, खगड़िया

इवानो यूक्रेन में पढ़ाई

वर्तमान में रोमानिया कैम्प में

7. अभिनीत सिंह पुत्र श्री अंबिका सिंह

कुर्बान, बेलदौर, खगड़िया

Danipro युक्रेन में पढ़ाई

वर्तमान में बंकर में

8. अमृत आनंद पुत्र श्री शंभू कुमार चौधरी

सिराजपुर, परबत्ता, खगड़िया

इवानो यूक्रेन में पढ़ाई

वर्तमान में रोमानिया कैम्प में

9. अंशुमान चौरसिया पुत्र श्री सुभाष चौ. प्रसाद

रांको, खगड़िया

इवानो यूक्रेन में पढ़ाई

वर्तमान में रोमानिया कैम्प में

10. अविनाश सिंह

बखरी ढाला, खगड़िया

वेनिस्टा यूक्रेन में पढ़ाई

वर्तमान में रोमानिया कैम्प में

11. शुभम कुमार पुत्र श्री संजय यादव

बंदेहरा, परबत्ता, खगड़िया

इवानो यूक्रेन में पढ़ाई

वर्तमान में रोमानिया कैम्प में

Check Also

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

error: Content is protected !!