गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव पहुंचे मां कात्यायनी के दरबार
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव रविवार को जिले में Lets Inspire Bihar अभियान के तहत युवा संवाद कार्यक्रम को लेकर शहर के केएन क्लब पहुंचे. इस अवसर पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार के गौरवशाली इतिहास और वर्तमान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिहार की ऐतिहासिक विरासतों व धरोहरों से युवा पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है. जिसको लेकर एक मुहिम के तहत वे आगे बढ़ रहे हैं. इस क्रम में बिहार के युवाओं में जोश व उत्साह का संचार करने के लिए लेट्स इंस्पायर बिहार के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. ताकि युवा अपने वास्तविक अतीत को पहचान सकें.
कार्यक्रम में भाग लेने बाद आईपीएस विकास वैभव शक्तिपीठ स्थल माता कात्यायनी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. वहीं आयोजित कार्यक्रम में विशेष सचिव का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया. इस क्रम में जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने उन्हें अंग वस्त्र एवं बुके भेंट कर स्वागत किया. साथ ही डॉ दीपक कुमार ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने मंदिर की समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया. साथ ही विकास को लेकर भी विशेष सचिव के समक्ष मांग रखी गई. मौके पर एसपी अमितेश कुमार, मानसी थानाध्यक्ष नीलेश कुमार आदि मौजूद थे.