Breaking News
IMG 20220219 WA0214

बोलेरो का टायर फटने से वृद्ध की मौत

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबील पंचायत के सिकंदरपुर गांव निवासी 65 वर्षीय नंदलाल साह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक नंदलाल साह सहरसा जिले के जमरहा गांव अपनी नतनी की शादी में गये हुए थे. जहां से घर वापस लौटने के दौरान वे हादसे का शिकार हो गए.

बताया जाता है कि मधेपुरा जिले के मानिकपुर के बजरंगबली चौंक के निकट एक बोलेरो का टायर फट गया और इसकी चपेट में वृद्ध आ गये. घटना के बाद आनन-फानन में कुछ राहगीर उन्हें इलाज के लिए सहरसा ले जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही वृद्ध की मौत हो गई. मृतक अपने पीछे दो पुत्री एवं दो पुत्र को छोड़ गए हैं.

Check Also

Image111 1724064288004 1739075601018

पारिवारिक विवाद में अधेड़ को मारी गोली, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

पारिवारिक विवाद में अधेड़ को मारी गोली, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!