Breaking News
IMG 20220219 WA0000

मंडल कारा में पदस्थापित डॉक्टर शराब के नशे में गिरफ्तार

लाइव खगड़िया : शराब के सेवन से मानव शरीर पर क्या नुकसान होता है, यह एक चिकित्सक के बेहतर कौन बता सकता है और जब उस चिकित्सक की ड्यूटी ही जेल में हो तो कानून को ठेंगा दिखाने का हश्न भी शायद उन्हें पता हो. लेकिन इन तमाम बातों को नजरअंदाज करना और शराब का शौक पालना एक चिकित्सक को महंगा पड़ गया है.




दरअसल, जिले के मंडल कारा में पदस्थापित डॉ अमित कुमार को पुलिस ने शराब के नशे में जेल में हंगामा करते हुए शुक्रवार की रात को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर शराब के नशे में जेलकर्मियों से नोकझोक कर रहे थे. जेल कर्मियों के द्वारा मामले की सूचना जेल अधीक्षक को दी गई. जिसके बाद चित्रगुप्तनगर थाना को भी सूचित किया गया. सूचना मिलते ही चित्रगुप्तनगर थाना की पुलिस मंडल कारा परिसर पहुंची और डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जांच में डॉक्टर के शराब पीने की पुष्टि हुई है. बताया जाता है कि डॉक्टर पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. डॉक्टर बेगूसराय जिले के निवासी बताये जाते हैं.



Check Also

IMG 20260104 212532

1.8 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल भी जब्त

1.8 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल भी जब्त

error: Content is protected !!