खगड़िया पहुंचे चिराग पासवान, नीतीश सरकार पर जमकर साधा निशाना
लाइव खगड़िया : लोजपा (रा.) सुप्रीमो सह सांसद चिराग पासवान गुरूवार को जिले के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने 15 फरवरी को बिहार बचाओ मार्च के दौरान पटना में कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्य की निंदा करते हुए कहा कि सभी राजनीति दल के कार्यकर्ता थे, ना कि आतंकी. वहीं उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दायर किया गया है, जबकि उस मार्च का नेतृत्व वे कर रहे थे. साथ ही उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि यदि दम है को नीतीश सरकार उन पर केस दर्ज करे. मौके पर चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य, शिक्षा व कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. जबकि जहरीली शराब से लोगों की जान जा रही है और महिलाएं अपनों को खो रही है. जबकि महिलाओं की सुरक्षा के लिए शराबबंदी कानून लाया गया था. दूसरी तरफ बिहार में शराब की तस्करी का धंधा चरम पर है.
पारिवारिक कार्यक्रम को लेकर खगड़िया पहुंचे चिराग पासवान ने जिले के धमहारा घाट स्थित मां कात्यायनी मंदिर में पूजा -अर्चना भी किया. जिसके उपरांत वे चौथम प्रखंड के खरैता गांव अपने फूफा के घर पहुंचे. इस दौरान उनकी मां रीना पासवान भी उनके संग थी. जहां दोनों का भव्य स्वागत किया गया. वहीं अपनों से मिलकर चिराग भावुक हो गए.
मौके पर लोजपा (रा) के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष विभूति भूषण पासवान, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र विवेक, प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रा देवी, प्रदेश सचिव रतन पासवान, जिला प्रधान महासचिव शम्मी पासवान, जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, युवा लोजपा (रा) के जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार पासवान, जिला महासचिव सरुण पासवान, सदर प्रखंड अध्यक्ष रोशन पासवान, दलित प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रामविलास पासवान, गौतम पासवान, जिला सचिव मनीष कुमार उर्फ बौआ जी, राजा पासवान, पिंकेश कुमार, शम्भू प्रसाद यादव, रविन्द्र पासवान आदि मौजूद रहे.