Breaking News
IMG 20220215 WA0211

श्री श्री 108 रामधुन महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : अगुवानी-महेशखूंट सड़क से सटे परबत्ता प्रखंड के रहीमपुर मोड़ के समीप माघी पूर्णिमा के अवसर पर 24 घंटे का श्री श्री 108 रामधुन महायज्ञ मंगलवार की संध्या में प्रारंभ हुआ. इसके पूर्व गाजे-बाजे के साथ 251 कुंवारी कन्याएं एवं दर्जनो महिलाएं अगुवानी गंगा घाट से कलश में जल भरकर पैदल रामधुन स्थल पर पहुंची और वहीं तीन बार महायज्ञ मंडप का परिक्रमा कर कलश को रखा गया. जिसके बाद विधिवत तरीके से पंडित कृष्ण कांत झा के द्वारा पूजा पाठ किया गया. साथ ही संध्या में संकल्प के साथ रामधुन प्रारंभ हुआ. बताया जाता है कि जिसका कल संध्या के समय समापन किया जाएगा.




क्षेत्र में संगीतमय सीता- राम धुन से माहौल भक्तिमय बना हुआ है. आयोजक राजेंद्र साह, रंजीत साह, अनिल साह, सुदिन शर्मा, श्यामसुंदर साह, महेश शर्मा, रामप्रवेश कुमार, सौरव कुमार आदि कार्यक्रम में विधि-व्यवस्था को बनाए हुए हैं. बताया जाता है कि कल अगुआनी गंगा घाट से गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालु रामधुन महायज्ञ मंडप का परिक्रमा करेंगे.



Check Also

IMG 20260127 WA0000

अगुवानी गंगा घाट पर श्रीगंगा महायज्ञ का भव्य शुभारंभ, भक्ति और विकास के संकल्प के साथ गूंजा पूरा क्षेत्र

अगुवानी गंगा घाट पर श्रीगंगा महायज्ञ का भव्य शुभारंभ, भक्ति और विकास के संकल्प के साथ गूंजा पूरा क्षेत्र

error: Content is protected !!