बाइक ले जाने के विवाद में दोस्त ने दोस्त की ही कर दी जमकर पिटाई, मौत
लाइव खगड़िया : दोस्त द्वारा दोस्त की बाइक ले जाने के बाद विवाद इतना बढ़ा कि दोस्त ही दोस्त के खून के प्यासे हो गए और मारपीट की घटना में एक दोस्त की मौत हो गई. मामला जिले के अलौली थाना क्षेत्र के अलौली गांव के उत्तरवारी टोला का है. आरोप है कि मंगलवार की दोपहर एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की इतनी पिटाई कर दी कि उसकी जान चली गई.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजदीप यादव का 17 वर्षीय पुत्र अमरजीत यादव गांव में अपनी बाइक लगाकर कहीं गया हुआ था. इस बीच उनकी बाइक उसी गांव के उनके दो दोस्त लेकर चला गए. दोस्त द्वारा बाइक ले जाने की सूचना जैसे ही अमरजीत को मिली तो उसने इसका विरोध किया. लेकिन उनके दोस्तों को नागवार गुजरा और उसने अमरजीत की जमकर पिटाई कर दी.
घटना के बाद परिजनों के द्वारा अमरजीत को घायल अवस्था मे अलौली पीएचसी इलाज के लिए लाया गया. जहां उनकी तबियत बिगड़ने पर चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मृतक को इसी माह शुरू होने वाले मैट्रिक परीक्षा में शामिल होना था.