लाइव खगड़िया : लोजपा (रा.) का 15 फरवरी को प्रस्तावित राजभवन मार्च की सफलता को लेकर जिले में बैठकों का दौर लगातार जारी है. इस कड़ी में शनिवार को पार्टी के महिला जिला अध्यक्ष गुड़िया देवी की अध्यक्षता में बेलदौर प्रखंड के मुरासी में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव, प्रदेश सचिव रतन पासवान, जिला प्रधान महासचिव शम्मी पासवान मौजूद थे. वहीं नेताओं ने उपस्थित लोगों से राजभवन मार्च में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील किया.
दूसरी तरफ लोजपा (रा.) के जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने पवन कुमार यादव को जिला सचिव मनोनीत किया. साथ ही दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामविलास पासवान ने खरैता निवासी तुलसी पासवान को बेलदौर विधानसभा का विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया. वहीं नवमनोनीत पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया.
इस अवसर पर पार्टी के जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, गोपाल पाठक, जिला सचिव मनीष कुमार उर्फ बौआ जी, सदर प्रखंड अध्यक्ष रौशन पासवान, जिला महासचिव सरुण पासवान, रविन्द्र पासवान आदि मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
