Breaking News
IMG 20220126 WA0459

रोमांचक रहा मुकाबला, सोनवर्षा ने जमाया ट्रॉफी पर कब्जा

20220126 100741

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत खजरैठा पंचायत के उच्च विद्यालय मथुरापुर के मैदान में आयोजित गंगेश्वर महादेव किक्रेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोनवर्षा (भागलपुर) बनाम खगड़िया के बीच खेला गया. फाइनल टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर पूर्व जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार राय ने किया. उन्होंने दोनों खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए.

IMG 20220126 WA0460

मुकाबले में खगड़िया टीम के कप्तान विष्णु प्रिया ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 19.2 ओवर में 187 रन बनाकर सभी खिलाड़ी आऊट हो गए. जिसमें राहुल ने शानदार शतक जमाया. वहीं जबाब में सोनवर्षा की टीम ने 20 वें ओवर के अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर मैच जीत लिया और अपना कब्जा जमाया. सोनवर्षा की टीम तीन विकेट से जीत हासिल किया. मैच मैन ऑफ द मैच सोनवर्षा टीम के खिलाड़ी अमन कुमार को दिया गया. उन्होंने 39 गेंद पर 92 रन बनाएं. टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री आर एन सिंह उपस्थित थे.




विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी पूर्व मंत्री आर एन सिंह एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी पूर्व जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार राय के हाथों दिया गया. वहीं पूर्व मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस मैदान पर युवाओं का उत्साह देखकर मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है. प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय पर्व पर इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन कराते रहिए. मेरी उपस्थिति बरकरार रहेगी. वहीं मंत्री ने उपविजेता टीम के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके प्रदर्शन को भी सराहा. निर्णायक के रूप में सुदर्शन भारद्वाज व अमिताभ कृष्णन एवं कॉमेंटेटर की भूमिका बमबम कुमार व शिव बालक कुमार ने निभाया.

20211231 091631

मौके पर परबत्ता प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष व कबेला पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा, सच्चिदानंद कुंवर, श्यामानंद, पूर्व मुखिया कृष्ण सिंह अविनाश चंद्र चौधरी, राम कुमार चौधरी, सोनू , सूरज, साकेत, बाबुल, राजा, सत्यम, सुमन राय, अंजनी राय, रविशंकर आदि उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने के लिए गंगेश्वर महादेव किक्रेट टूर्नामेंट के युवा काफी सक्रिय रहे. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला देखने के लिए मैदान पर दर्शक डटे रहे.



Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!