रोमांचक रहा मुकाबला, सोनवर्षा ने जमाया ट्रॉफी पर कब्जा
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत खजरैठा पंचायत के उच्च विद्यालय मथुरापुर के मैदान में आयोजित गंगेश्वर महादेव किक्रेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोनवर्षा (भागलपुर) बनाम खगड़िया के बीच खेला गया. फाइनल टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर पूर्व जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार राय ने किया. उन्होंने दोनों खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए.
मुकाबले में खगड़िया टीम के कप्तान विष्णु प्रिया ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 19.2 ओवर में 187 रन बनाकर सभी खिलाड़ी आऊट हो गए. जिसमें राहुल ने शानदार शतक जमाया. वहीं जबाब में सोनवर्षा की टीम ने 20 वें ओवर के अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर मैच जीत लिया और अपना कब्जा जमाया. सोनवर्षा की टीम तीन विकेट से जीत हासिल किया. मैच मैन ऑफ द मैच सोनवर्षा टीम के खिलाड़ी अमन कुमार को दिया गया. उन्होंने 39 गेंद पर 92 रन बनाएं. टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री आर एन सिंह उपस्थित थे.
विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी पूर्व मंत्री आर एन सिंह एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी पूर्व जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार राय के हाथों दिया गया. वहीं पूर्व मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस मैदान पर युवाओं का उत्साह देखकर मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है. प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय पर्व पर इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन कराते रहिए. मेरी उपस्थिति बरकरार रहेगी. वहीं मंत्री ने उपविजेता टीम के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके प्रदर्शन को भी सराहा. निर्णायक के रूप में सुदर्शन भारद्वाज व अमिताभ कृष्णन एवं कॉमेंटेटर की भूमिका बमबम कुमार व शिव बालक कुमार ने निभाया.
मौके पर परबत्ता प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष व कबेला पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा, सच्चिदानंद कुंवर, श्यामानंद, पूर्व मुखिया कृष्ण सिंह अविनाश चंद्र चौधरी, राम कुमार चौधरी, सोनू , सूरज, साकेत, बाबुल, राजा, सत्यम, सुमन राय, अंजनी राय, रविशंकर आदि उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने के लिए गंगेश्वर महादेव किक्रेट टूर्नामेंट के युवा काफी सक्रिय रहे. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला देखने के लिए मैदान पर दर्शक डटे रहे.