Breaking News

काली पट्टी बांधकर काम कर रहे संविदा कर्मी

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर संविदाकर्मियों ने शनिवार को भी काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया. बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता व मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी आचार्य राकेश कुमार शास्त्री ने बताया है कि सेवा स्थायी व वेतनमान की मांग को लेकर 17 जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाले प्रदर्शन में कार्यपालक सहायक, स्वास्थ्य कर्मी, ग्रामीण आवास कर्मी, मनरेगा कर्मी, आईसीडीएस कर्मी, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर कर्मी, विकास मित्र, टोला सेवक, आशा – ममता सहित विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा, आउटसोर्सिंग व अवर्गीकृत कर्मी भाग ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि कर्मी सरकार से सेवा स्थायीकरण व वेतनमान की मांग लेकर काली पट्टी बांध कर अपने कार्य का निष्पादन कर रहे हैं.




मौके पर बताया गया है कि संविदा कर्मी महासंघ लोकतांत्रिक तरीके से सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रख रहे हैं. लेकिन संविदा, आउटसोर्सिंग व अवर्गीकृत कर्मी का शोषण – दोहन हो रहा है. ये सभी कर्मी भी स्थायी – वेतनमान कर्मचारियों की भांति मूल कार्य के अलावे सभी प्रकार के निर्वाचन कार्य, आपदा प्रबंधन कार्य सहित समय – समय पर विभागीय तथा जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सरकार के हरेक महत्वाकांक्षी योजनाएं को धरातल पर शत-प्रतिशत सफलीभूत अंजाम देते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्थायी कर्मचारी की भांति देय सुविधाएं इन संविदा कर्मियों को नहीं दिया जाना मानवाधिकार का हनन है.

इस अवसर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के वरीय लेखा पदाधिकारी संजय चौधरी, नाजीर रमेश प्रसाद गुप्ता, सहायक राजीव कुमार, एमआईएस अमित कुमार, अमन कुमार सिन्हा, गौतम कुमार मोदी, ओमप्रकाश, संतोष चौहान, लोहिया स्वच्छता के विपीन कुमार चौधरी, कार्यपालक सहायक पिंकेश कुमार, सोमेश कुमार, मुकेश कुमार सोनी आदि संविदा कर्मी उपस्थित थे.



Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!