चलाया गया पंचायत प्रतिनिधियों के बीच संपर्क अभियान, किया गया सम्मानित
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : एमएलसी चुनाव को लेकर जेडीयू के जिला मुख्य प्रवक्ता मनमन बाबा ने गुरूवार को जिले के गोगरी प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों के बीच संपर्क अभियान चलाया. इस क्रम में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत चुनाव में जीत पर परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार एवं पूर्व मंत्री आर एन सिंह जी की ओर से बधाई दी. साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया.
वहीं आगामी बिहार विधान परिषद के चुनाव में शिक्षित व समाजसेवी उम्मीदवार पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार को समर्थन देने की अपील की गई. मामले पर मनमन बाबा ने बताया है कि पंचायत प्रतिनिधियों ने राजीव कुमार को अपना समर्थन देने का विश्वास दिलाया है. जिसके लिए उन्होंने सबों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि खगड़िया – बेगूसराय स्थानीय निकाय प्राधिकार में इस बार परिवर्तन की लहर दिख रही है और सभी वर्गो के लोग जात – पात व धर्म – सम्प्रदाय से उपर उठकर राजीव कुमार को समर्थन देने को लेकर तत्पर दिख रहे हैं.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
