Breaking News
IMG 20220113 WA0181

कुत्ते के भय से गंडक में छलांग लगाने वाले वृद्ध का शव बरामद

20211231 091631

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के नगर थाना क्षेत्र के दान नगर के पास गंडक नदी में डूबे वृद्ध व्यक्ति का शव गुरुवार को बरामद कर लिया गया है. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को वृद्ध के गंडक नदी में डूबने की खबर आई थी. जिसके बाद एसडीआरएफ के द्वारा गंडक में लापता की तलाश की जा रही थी. लापता दान नगर के निवासी 60 वर्षीय ईश्वर यादव बताया जा रहा था. जिसका शव नदी से बरामद कर लिया गया है.




इधर घटना को लेकर परिजनों का आरोप है कि शराब बरामदगी अभियान को लेकर छापेमारी टीम ने कुत्ता था और उस कुत्ते को देख भय से वृद्ध ने गंडक नदी में छलांग लगा दिया और फिर वो नदी में लापता हो गया.

IMG 20211226 200210 499

20211222 135245

उधर मृतक के परिजनों के आरोप पर उत्पाद विभाग और नगर थाना की पुलिस ऐसी किसी छापेमारी से इंकार कर रही है. बहरहाल मामला जांच का विषय है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. साथ ही घटना पर मुआवजे की मांग भी उठ रही है.



Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!