Breaking News
IMG 20220112 WA0126

सीएम के कोरोना पॉजिटिव होने पर हवन, जदयू कार्यकर्ताओं ने की गायत्री मंदिर में पूजा

20211231 091631

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कोरोना संक्रमित होने की खबर के बीच जिले में जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं के द्वारा सीएम के स्वास्थ्य में सुधार होने की कामना की गई. इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश के सुखद स्वास्थ्य को लेकर हवन कराया.




जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मां गायत्री मंदिर में हवन व पूजा किया. वहीं सीएम के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई.

देखें, हवन के दौरान का वीडियो

मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 15 वर्षों से बिहार की जनता की लगातार सेवा करते आ रहे हैं. उनके के नेतृत्व में बिहार ने हर क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल किया है और आगे भी बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश नीतीश कुमार की सोच और कार्यों से प्रेरणा लेता रहेगा.

IMG 20211226 200210 49920211231 08545920211222 135245

इस अवसर पर जदयू प्रदेश सचिव नीलम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष निर्मला कुमारी, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, जयंती पटेल, ममता जायसवाल, मंजू देवी, शोभा देवी, उषा वर्मा, मुन्नी देवी, जय प्रकाश सिंह, सुमन पटेल, कुलदीप कुमार सिंह, अजय कुमार आदि उपस्थित थे.



Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!