Breaking News

अतिक्रमण हटाने के दौरान सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप, दो पर FIR

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिला प्रशासन के द्वारा शहर के रेलवे ओवर ब्रिज के समीप चलाए गए अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. गौरतलब है कि रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए अर्जनाधीन भूमि पर मौजूद संरचना एवं अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान सरकारी आदेश की अवहेलना करने एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में दो सरर अंचल अधिकारी अंबिका प्रसाद के द्वारा चित्रगुप्त नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.




मिली जानकारी के अनुसार अंचलाधिकारी ने उत्तरी हाजीपुर मौजा के मितेश कुमार उर्फ मिंटू और सचिन जायसवाल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोप है कि इन लोगों ने अपने-अपने मकान के सामने खड़ा होकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की थी. जिससे कुछ समय के लिए विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गई थी. बताया जाता है कि इसके बाद जिला भू अर्जन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता जनक कुमार एवं अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो नवाजिश अख्तर के हस्तक्षेप से मामले को शांत कराया गया था.





Check Also

ट्रिपल मर्डर से दहला सीमावर्ती क्षेत्र, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या

ट्रिपल मर्डर से दहला सीमावर्ती क्षेत्र, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या

error: Content is protected !!