Breaking News
IMG 20220109 WA0000

NH-31 पर रफ्तार का कहर, बेकाबू वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

20211231 091631IMG 20211218 WA0170

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : एनएच – 31 पर वाहनों के तेज रफ्तार कहर बरपा रही है. रविवार को जिले के महेशखूट थाना क्षेत्र में अनियंत्रित तेज रफ्तार की एक वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है.





जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के गौछारी के समीप एनएच 31 पर एक ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान गौछारी गांव के रहने वाले मनी चौरसिया के पुत्र 42 वर्षीय बिपिन चौरसिया के रूप हुई है.

20211231 20394220211231 08592620211226 19412620211226 204754

बताया जाता है कि युवक गौछारी के निकट सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान नवगछिया की ओर से महेशखूंट की और जा रहा एक तेज रफ्तार की ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद घायल को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना से परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है.



Check Also

67c5ea818bdef The Court Has Decided To Monitor The Investigation And Has Sought A Status Report Within 30 Days 025536242 16x9 1

दहेज हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, कोर्ट ने पति को सुनाई 10 साल की सजा

दहेज हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, कोर्ट ने पति को सुनाई 10 साल की सजा

error: Content is protected !!