Breaking News
IMG 20220109 WA0196

खगड़िया व गोगरी में अतिक्रमण हटाओ अभियान से हलचल

20211231 203942

लाइव खगड़िया (मनीष/मुकेश) : जिले के सदर व गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के मुख्य सड़क पर रविवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस क्रम में सदर अनुमंडल के समाहरणालय से लेकर पुलिस लाइन चौक तक एवं गोगरी के रजिस्ट्री चौक से लेकर गोगरी थाना तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया. इस दौरान विभिन्र पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.

20211231 085926
जिला मुख्यालय में समाहरणालय से पुलिस लाइन तक मुख्य सड़क को 6 सेक्टर में बांटकर अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया. इस क्रम में अस्थाई निर्माण सहित अवैध होर्डिंग व तोरण द्वार को हटाया गया. अभियान के दौरान प्रत्येक सेक्टर में वरीय उप समाहर्ता व मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को लगाया गया था. साथ ही मापी के लिए अमीनों को भी प्रतिनियुक्त किया गया था.




खगड़िया शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान में सदर अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता जनक कुमार, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मोहम्मद शफीक, वरीय उप समाहर्ता चंदन कुमार, टेशलाल सिंह, सुश्री राज ऐश्वर्या श्री, राजन कुमार, विजय कुमार, जिला अवर निबंधक डॉक्टर यशपाल, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार, अंचल अधिकारी अंबिका प्रसाद, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आदि राजीव कुमार गुप्ता आदि सक्रिय दिखे.

20211231 091631

IMG 20220109 WA0191

अतिक्रमण हटाओ अभियान में जेसीबी एवं ट्रैक्टर के साथ बड़ी संख्या में मजदूरों को लगाया गया था. अतिक्रमण निरोधी अभियान की हर सेक्टर में वीडियोग्राफी भी कराई गई. जबकि स्थाई संरचना वाले अतिक्रमण के मामले में अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया. इस दौरान मास्क का उपयोग नहीं करने वाले ़ लोगों से जुर्माना भी वसूला गया. अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता संजय कुमार मिश्रा एवं पुलिस उपाधीक्षक, (मुख्यालय) रंजीत कुमार थे . अभियान में विभिन्न थानों एवं पुलिस लाइन से पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया था. जबकि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार लगातार अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे.




गोगरी में अभियान की शुरूआत रजिस्ट्री चौक से किया गया. जो कि देर शाम तक चलता रहा. इस दौरान गोगरी एसडीएम अमन कुमार सुमन, डीएसपी मनोज कुमार, अपर एसडीओ चंद्रकिशोर कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार, सीओ रंजन कुमार, गोगरी थानाध्यक्ष रंजित कुमार, महेशखूंट थानाध्यक्ष नीरज कुमार, जेई सुनील कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे. अतिक्रमण हटाने के दौरान गोगरी सीओ रंजन कुमार के साथ अमीन भी था. मौके पर नक्शा के अनुसार मापी करा कर अतिक्रमित जमीन की पहचान की गई और सम्बंधित लोगों को नोटिस के माध्यम से तय समय सीमा के अन्दर अतिक्रमित जमीन को मुक्त करने का आदेश दिया गया.

20211226 204754

गोगरी एसडीएम अमन कुमार सुमन ने बताया है कि गोगरी की सड़कें अतिक्रमित है. जिसके कारण आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है. साथ ही उन्होंने बताया कि महेशखूंट की सड़कों को भी अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसकी शुरुआत रजिस्ट्री चौक से की गयी है.

20211226 194126

बताया जाता है कि अतिक्रमण हटाने के लिए खगड़िया व गोगरी में प्रचार के माध्यम से लोगों सूचित किया जा रहा था. लेकिन लोगों नें खुद से अतिक्रमण नहीं हटाया. ऐसे में प्रशासन को जेसीबी का सहारा लेकर अतिक्रमण हटाने की पहल करनी पड़ी.

IMG 20211218 WA0170

IMG 20220109 WA0190

मिली जानकारी के अनुसार अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार चलता रहेगा और सूचना के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति में विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. साथ ही प्रशासन ने लोगों से अतिक्रमण हटा लने की अपील किया है.



Check Also

IMG 20260127 181856

गोगरी पुलिस को बड़ी सफलता, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

गोगरी पुलिस को बड़ी सफलता, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

error: Content is protected !!