Breaking News
Atikraman

शहर में रविवार से चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

20211231 091631

IMG 20211218 WA0170

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण उन्मूलन आभियान चलाया जायेगा. अभियान के प्रथम चरण में रविवार को शहर के समाहरणालय के समीप से पुलिस लाइन चौक तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाये जाने की खबर है.




जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार अभियान के तहत सड़क के दोनों ओर के स्थाई व अस्थाई निर्माण, तोरण द्वार, अवैध निजी होर्डिंग आदि सहित सभी तरह के अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाएगा. जिसको लेकर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी जाती है कि वे स्वयं ही अतिक्रमण को हटा लें. अन्यथा रविवार को प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने के साथ जुर्माना भी लगाया जा सकता है. बताया जाता है कि अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी. साथ ही इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.

20211231 203942

20211231 085926

20211226 194126

20211226 204754

उधर प्रशासन ने लोगों से सरकारी भूमि, सड़क एवं सार्वजनिक भूमि पर से अतिक्रमण हटा लेने का आग्रह करते हुए कहा है कि कि अपने आप ही अतिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान अतिक्रमण हटाया जायेगा और संबंधित के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई भी की जा सकती है.



Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!