Breaking News
IMG 20220102 WA0004

ठंड के कारण स्कूलों में कक्षा 8 तक का शैक्षणिक कार्य 8 जनवरी तक बंद रखने का आदेश

20211231 091631IMG 20211218 WA0170

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले में बढ़ती ठंड की वजह से जिला प्रशासन ने नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में शैक्षणिक कार्य8 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है. यानी की बच्चों के लिए स्कूल बंद रहेगा, जबकि विद्यालय का कार्यालय कार्य चालू रहेगा. जिला प्रशासन ने यह आदेश जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के लिए जारी किया है.





जिलाधिकारी ने रविवार को आदेश जारी कर कहा है कि जिला कुछ दिनों से कोहरे, भीषण ठंड और शीतलहर से प्रभावित है और इसके आगे भी जारी रहने की संभावना है. ऐसे में बच्चों को होने वाले कठिनाई व उनके सेहत के मद्देनजर सभी निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षा 8 तक के बच्चों का क्लास 8 जनवरी तक बंद करने का फैसला लिया गया है. जिलाधिकारी का यह आदेश 3 जनवरी यानी सोमवार से ही प्रभावी हो जाएगा.

IMG 20211226 200210 49920211231 08592620211226 19412620211226 204754




Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!