ठंड के कारण स्कूलों में कक्षा 8 तक का शैक्षणिक कार्य 8 जनवरी तक बंद रखने का आदेश
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले में बढ़ती ठंड की वजह से जिला प्रशासन ने नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में शैक्षणिक कार्य 8 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है. यानी की बच्चों के लिए स्कूल बंद रहेगा, जबकि विद्यालय का कार्यालय कार्य चालू रहेगा. जिला प्रशासन ने यह आदेश जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के लिए जारी किया है.
जिलाधिकारी ने रविवार को आदेश जारी कर कहा है कि जिला कुछ दिनों से कोहरे, भीषण ठंड और शीतलहर से प्रभावित है और इसके आगे भी जारी रहने की संभावना है. ऐसे में बच्चों को होने वाले कठिनाई व उनके सेहत के मद्देनजर सभी निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षा 8 तक के बच्चों का क्लास 8 जनवरी तक बंद करने का फैसला लिया गया है. जिलाधिकारी का यह आदेश 3 जनवरी यानी सोमवार से ही प्रभावी हो जाएगा.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform





