Breaking News
IMG 20220102 152146

खगड़िया : सदर अस्पताल में बनेगा 48.26 लाख से 20 बेड का आईसीयू

20211231 091631

IMG 20211218 WA0170

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के सदर अस्पताल में 20 बेड के आईसीयू की स्थापना होगी. भारत सरकार के ऊर्जा विभाग के अंतर्गत संचालित रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन के आरईसी फाउंडेशन ने जिले के सदर अस्पताल में 20 बेड के आईसीयू की स्थापना हेतु अपने सामाजिक निगमित दायित्व कोष से 48.26 लाख की राशि प्रदान करने की सहमति जिला प्रशासन को दे दी है.




यह जानकारी सांसद चौधरी महबूब अली केसर के निजी सचिव ने देते हुए बताया है कि सदर अस्पताल में सुविधाओ को बेहतर का प्रयास किया जा रहा है. इस क्रम में अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना का कार्य संपन्न हो चुका है और अब अगली कड़ी में 20 बेड के आईसीयू सेंटर की स्थापना के लिए आरईसी फाउंडेशन के द्वारा 48.26 लाख रुपए की राशि प्रदान करने की सहमति जिला प्रशासन को प्राप्त हो चुकी है. उन्होंने बताया है कि जिला पदाधिकारी ने मामले में त्वरित करवाई करते हुए आरईसी फाउंडेशन को डीपीआर भेजने का कार्य संपादित किया है. जिसके बाद सांसद ने भारत सरकार के पावर मिनिस्टर आर के सिंह के सहयोग से इस कार्य को निष्पादित किया है.

20211231 08592620211226 20475420211231 20394220211226 194126

इधर नए साल में जिले को मिलने वाली इस सौगात पर भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, जेडीयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, लोजपा के जिलाध्यक्ष मो मासूम, हम के जिलाध्यक्ष संजय यादव, वीआईपी के जिलाध्यक्ष मनोहर सहनी, जेडीयू अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मो साहेबउद्दीन सहित एनडीए कार्यकर्ताओ ने खुशी व्यक्त किया है.




Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!