Breaking News
IMG 20210321 WA0002

2022 : नये साल में नई उम्मीदों के संग खगड़िया

20211231 091631

IMG 20211218 WA0170

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : 2021 की बस अब यादें रह गई है और नूतन वर्ष 2022 की शुरुआत हो चुकी है. नए साल के स्वागत में जिले भर के लोग जश्‍न में डूबे हुए हैं. हलांकि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से कुछ पाबंदियां भी हैं. बावजूद इसके लोग उत्‍साहित हैं और सभी नए साल से काफी उम्‍मीदें लगाए बैठे हैं. आशा है कि लोगों को कोराना के खौफ से मुक्ति मिलेगी और नया साल पिछले दो सालों के जैसा नहीं होगा. साथ ही जिंदगियां पटरी पर लौट आयेगी. हलांकि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर सतर्क व सावधान रहने की भी जरूरत है. दुआ है कि 2022 जिलेवासियों के लिए उम्मीद की एक नई किरण लेकर आये.




सरकारी मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर उम्मीदें

जिले में मेडिकल कॉलेज निर्माण की दिशा में कार्य चल रहा है और परबत्ता के विधायक डा. संजीव कुमार इसको लेकर संकल्पित नजर आ रहे हैं. परबत्ता प्रखंड के सौढ़ मौजा में 32 एकड़ जमीन मेडिकल कॉलेज के लिए चिन्हित किया गया है. जिससे सरकारी मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर लोगों के बीच आशा की एक नई किरण दिखाई देने लगी है.

20211231 203942

20211231 085926

मुंगेर गंगा रेल सह सड़क पुल के उद्घाटन का इंतजार

मुंगेर गंगा नदी पर बने रेल सह सड़क पुल के सड़क मार्ग का जनवरी में उद्घाटन का प्रस्ताव है. इस पुल के चालू होते ही सड़क मार्ग से खगड़िया व मुंगेर की आवाजाही आसान हो जायेगी. हलांकि रेल पुल से अभी ट्रेनों की आवाजाही हो रही है और नव वर्ष में सड़क पुल को भी जनता को समर्पित कर दिये जाने की उम्मीदें है. उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष 25 दिसंबर को ही सड़क पुल के उद्धाटन की घोषणा कर दी गई थी. लेकिन पुल के एप्रोच पथ सहित अन्य निर्माण कार्य शेष रह जाने की वजह से अंतिम वक्त में उद्धाटन को टाल दिया गया था.

20211226 194126

20211226 204754

अगुवानी-सुल्तानगंज महासेतु पर आवागमन शुरू होने की उम्मीदें

नए साल में अगुवानी-सुल्तानगंज महासेतु पर आवाजाही शुरू होने की उम्मीदें हैं. इस पुल के निर्माण से उत्तर बिहार तथा दक्षिण बिहार के बीच की दूरी कम हो जाएगी. साथ ही भागलपुर के विक्रमशीला सेतु पर भी लोगों की निर्भरता कम हो जायेगी और जिले में विकास का नया द्वार खुल जायेगा. बहरहाल अगुवानी- सुल्तानगंज गंगा महासेतु का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है.



Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!