Breaking News
IMG 20211227 WA0145

वीडियो वायरल होने पर पुलिस आई हरकत में, नष्ट किया शराब की भट्ठी

20211222 181109

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : एक युवती ने साहस दिखाते हुए अवैध शराब निर्माण का भंडाफोड़ किया है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच अवैध शराब की भट्ठी को नष्ट कर दिया है.

IMG 20211226 200210 499

दरअसल युवती ने जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के कोरचक्का बगीचा में चल रहे देसी शराब भट्ठी का फोटो व वीडियो सोशल साइट पर वायरल कर दिया. जिसके बाद पसराहा थाना की पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में शराब भट्ठी को नष्ट करने पहुंच गई.


बताया जाता है कि युवती शराब बेचे जाने की बातें बराबर सुना करती थी. इस बीच कोरचक्का के एक बगीचे से जब गुजर रहीं थीं तो वहां देशी शराब की भट्ठी पर उनकी नजर गई. ऐसे में उसने शराब की भट्ठी का वीडियो बना लिया और फिर इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

20211226 194126

20211226 204754

मामले पर पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया है कि शराब की भट्ठी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सैकड़ों लीटर देशी शराब को नष्ट कर दिया गया है. साथ ही शराब निर्माण में प्रयुक्त किये जा रहे सामान को जब्त कर लिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि धंधे में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. जिसपर कार्रवाई की जाएगी. बरहाल युवती के साहस की चर्चाएं है.


Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!