Breaking News
IMG 20211225 WA0004

सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में वीरेंद्र कुमार सिंह को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

20211222 193807

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विधिज्ञ शाखा के शाखा मंत्री वरीय अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार सिंह के स्मृति में शनिवार को दान नगर स्थित उनके आवास पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा अयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता सीताराम पंडित ने किया.





मौके पर संबोधित करते हुए सीपीआई के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभा शंकर सिंह ने कहा कि दिवंगत वीरेन्द्र कुमार सिंह एक अधिवक्ता एवं निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में शोषित, पीड़ित, दलित व उत्पीड़ित लोगों आवाज को ताउम्र बुलंद करते रहे. वहीं पार्टी के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कहा कि दिवंगत बिरेंद्र कुमार सिंह पार्टी के समर्पित नेता एवं कार्यकर्ता थे. उनके निधन से पार्टी की अपूरणीय क्षति हुई है और अब गरीबो की आवाज़ उठाने वाले पार्टी के अधिवक्ताओं की कमी महसूस की जा रही है. जिसकी क्षतिपूर्ति निकट भविष्य में संभव नहीं है.

20211222 181109

इस अवसर पर जिला बार काउंसिल के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता नागेश्वर प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वीरेंद्र कुमार सिंह कम्युनिस्ट होने के साथ-साथ एक निष्ठावान एवं विद्वान अधिवक्ता थे. वे सिविल एवं क्रिमिनल दोनों प्रकार के मामलों के अच्छे जानकार थे. उनके असामयिक निधन से जिला बार काउंसिल ने एक होनहार एवं विद्वान अधिवक्ता को खो दिया.

20211222 193130

श्रद्धांजलि सभा का संचालन सीपीआई के सहायक जिला सचिव पुनीत मुखिया ने किया. मौके पर सीपीआई जिला कार्यककरिणी सदस्य विष्णु देव शर्मा, अलौली अंचल मंत्री मनोज सदा, जिला परिषद क्षेत्र संख्या 1 से नवनिर्वाचित जिला पार्षद रजनीकांत कुमार, माले नेता अभय बर्मा, पार्टी के जिला परिषद सदस्य एवं अधिवक्ता चंद्र किशोर यादव, पृथ्वी चंद्र तांती, परमेश्वर मुखिया, नरेश शर्मा, शहर शाखा मंत्री अभय पंडित, एटक रमेश चंद्र चौधरी,गणेश शाह, खेत मजदूर सभा के धर्मेंद्र कुमार, निर्माण कामगार फेडरेशन फेडरेशन के सुनील कुमार, अधिवक्ता प्रेम चंद्र पासवान, जितेंद कुमार, पवन कुमार सिंन्हा, अमर कुमार, सुबोध कुमार आदि ने संबोधित किया. इस अवसर पर अधिवक्ता आशुतोष कुमार, बुचो सदा, झुना देवी, करो देवी, सकुना देवी, छोटेलाल सिंह आदि मौजूद थे.



Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!