Breaking News
IMG 20211224 WA0125

खुली इनकी किस्‍मत की लॉटरी, उप मुखिया पद पर प्रतिद्वंद्वी के बराबर रहकर भी जीते

20211222 181109

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले में शुक्रवार से नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शुरू हुआ. साथ ही उप मुखिया एवं उप सरपंच का भी चुनाव आरंभ हो गया. इस क्रम में चौथम प्रखंड के बुच्चा, सरसवा एवं ठूठी मोहनपुर पंचायत के मुखिया व वार्ड सदस्यों को बीडीओ उषा कुमारी ने पद व गोपनीयता शपथ दिलाई. जबकि सरपंच व पंच को सीओ भरत भूषण सिंह ने शपथ दिलाया. इस क्रम में उप मुखिया व उप सरपंच का भी चुनाव कराया गया. मिली जानकारी के अनुसाल बुच्चा पंचायत से रूबी खातून उप मुखिया निर्वाचित हुई है. हलांकि फैसले का निर्धारण लॉटरी से करना पड़ा. क्योंकि उप मुखिया पद के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था और दोनों को ही 4-4 मत मिले. जिसके बाद लॉटरी सिस्टम का सहारा लेना पड़ा.




दूसरी ओर सरसवा पंचायत से खसाना खातून निर्विरोध उप मुखिया चुनी गई है. जबकि ठूठी मोहनपुर पंचायत से सुरेंद्र कुमार उप मुखिया पद पर निर्वाचित हुए हैं. इसी तरह बुच्चा पंचायत से अनिल कुमार निर्विरोध उप सरपंच बने है. जबकि सरसवा पंचायत का उप सरपंच काजल देवी बनीं है.

20211222 193807

उधर परबत्ता प्रखंड के तीन पंचायतों के नवनिर्वाचित मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच सदस्य का शपथ ग्रहण एवं उपमुखिया व उपसरपंच के निर्वाचन का कार्य आईटी भवन में शुरू हुआ. इस क्रम में परबत्ता प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अखिलेश कुमार ने माधवपुर, कवेला, देवरी, पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता के साथ शराब सेवन न करने का शपथ दिलाया. साथ ही उपमुखिया एवं उपसरपंच का निर्वाचन कार्य भी संपन्न हुआ.

20211222 193130

परबत्ता के प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया है कि कवेला पंचायत से विजय ठाकुर लॉटरी सिस्टम के जरिए उप मुखिया बने हैं. जबकि उपसरपंच पद पर प्रेमचंद्र झा निर्विरोध निर्वाचित हुए है. साथ ही देवरी पंचायत से अखिलेश यादव उपमुखिया पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. जबकि उपसरपंच पद पर सुशीला देवी काबिज हुई हैं. माधवपुर पंचायत से उपमुखिया पद से पूनम देवी निर्विरोध चुनें गए है. जबकि उपसरपंच पद पर सुबोध सिंह एक मत से बाजी मार गए हैं. जिसके बाद उपमुखिया एवं उपसरपंच को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में आपदा प्रभारी पदाधिकारी टेस लाल मौजूद थे.



Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!