Breaking News
IMG 20211224 WA0098

कोशी कॉलेज छात्र राजद के अध्यक्ष बने जितेन्द्र व गौरव को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

20211222 181109

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : छात्र राजद का एक बैठक शुक्रवार को कोशी महाविद्यालय में आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता मुंगेर विश्वविद्यालय के छात्र राजद अध्यक्ष करण कुमार ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में छात्र राजद के प्रदेश सचिव हेमंत सिंह, राजद नेता कमल यादव, अमन कुमार, नीतीश कुमार उपस्थित थे.




बैठक में छात्र राजद का विस्तार करते हुए जितेंद्र कुमार को कोशी कॉलेज का छात्र अध्यक्ष एवं गौरव कुमार को कोशी कॉलेज का छात्र उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया. वहीं दर्जनों छात्रों ने छात्र राजद के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए संगठन की सदस्यता ग्रहण किया. मौके पर छात्र राजद नेता रौशन कुमार ने कहा कि जिले में शैक्षणिक माहौल खराब होता जा रहा है. जिसको लेकर के छात्र राजद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खगड़िया आगमन पर यहां की शैक्षणिक स्थिति से अवगत करायेंगे. इस क्रम में छात्र राजद का एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर कोशी कॉलेज, महिला कॉलेज, केडीएस कॉलेज, केएमडी कॉलेज सहित सभी हाई स्कूल के दैनिक स्थिति से अवगत कराएंगे. ताकि खगड़िया में खराब शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार किया जा सके.

20211222 193807

वहीं छात्र राजद के प्रदेश सचिव हेमंत सिंह ने संगठन की सदस्यता ग्रहण करने वाले छात्रों एवं नवमनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि छात्र राजद हमेशा छात्र-छात्राओं के हक और अधिकार की बात करती है और उसकी समस्याओं के समाधान को लेकर लड़ाई लड़ती है. जिससे छात्रों का विश्वास छात्र राजद के प्रति बढ़ता जा रहा है.

20211222 193130

बैठक को छात्र नेता राहुल कुमार, नितीश कुमार, दिलखुश कुमार, हिमांशु कुमार, अंजन कुमार, बबलू कुमार, प्रिंस कुमार ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर दर्जनों छात्र नेता उपस्थित थे.




Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!