Breaking News

शराब के साथ महिला सहित दो धराये

लाइव खगड़िया : उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग के अधीक्षक के निर्देश पर जिले में शराब व शराब तस्करों के विरूद्ध छापेमारी अभियान जारी है. इस क्रम में गुरूवार को अवैध शराब के साथ एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.




गुप्त सूचना के आधार पर मद्यनिषेध विभाग के अवर निरीक्षक सोनम कुमारी के नेतृत्व में जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव में छापामारी कर एक शराब विक्रेता को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार पनसलवा के गौतम कुमार उर्फ सुजय कुमार को 16.935 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

दूसरी तरफ मद्य निषेध विभाग के अवर निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर थाना क्षेत्र के बखरी बस स्टैंड के समीप से शराब विक्रेता स्मिता देवी को 1.260 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. छापामारी दल में मद्यनिषेध के अवर निरीक्षक बृजेश कुमार, सिपाही रोशन कुमार, नीरज कुमार, उत्तम कुमार, राजकुमार, उपेंद्र कुमार, रमेश कुमार, श्वेता कुमारी, प्रभा कुमारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे.



Check Also

श्री श्री 108 शत् चंडी महायज्ञ सह श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

श्री श्री 108 शत् चंडी महायज्ञ सह श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

error: Content is protected !!