Breaking News
1640278005808

शराब के साथ महिला सहित दो धराये

20211222 181109

लाइव खगड़िया : उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग के अधीक्षक के निर्देश पर जिले में शराब व शराब तस्करों के विरूद्ध छापेमारी अभियान जारी है. इस क्रम में गुरूवार को अवैध शराब के साथ एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.




गुप्त सूचना के आधार पर मद्यनिषेध विभाग के अवर निरीक्षक सोनम कुमारी के नेतृत्व में जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव में छापामारी कर एक शराब विक्रेता को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार पनसलवा के गौतम कुमार उर्फ सुजय कुमार को 16.935 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

20211222 19380720211222 193130

दूसरी तरफ मद्य निषेध विभाग के अवर निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर थाना क्षेत्र के बखरी बस स्टैंड के समीप से शराब विक्रेता स्मिता देवी को 1.260 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. छापामारी दल में मद्यनिषेध के अवर निरीक्षक बृजेश कुमार, सिपाही रोशन कुमार, नीरज कुमार, उत्तम कुमार, राजकुमार, उपेंद्र कुमार, रमेश कुमार, श्वेता कुमारी, प्रभा कुमारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे.



Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!